Features-hindi
(पी.आर.एस.-v5) चूल्हे की क्रांतिकारी विशेषताएं
- केवल छोटी टहनियों के टुकड़ों पर संपूर्ण घरेलु रसोई !
( एक पूर्ण परिवार की रसोई पकाने के लिए, केवल पेड़ से गिरी सूखी टहनियों के कुछ छोटे टुकड़ों की आवश्यकता पड़ती है। यह चूल्हा ईंधन के लिए विविध जैवभार (बायोमास) जैसे की, गोबर, खोई, कृषि-अपशिष्ट, आदि को स्वीकार करता है किंतु इसका आदर्श ईंधन है हमारे गाँवभूमियों में सर्वत्र बिखरे हुए पेड़ों की टहनियों के छोटे छोटे टुकड़े, जो हमारे देश के ग्रामवासियोंको सदैव निःशुल्क उपलब्ध रहते हैं । अब पेड़ की बड़ी शाखाएँ काटने की कोई आवश्यकता नहीं. सिर्फ थोड़ा अड़ोस-पड़ोस में घूमकर मुट्ठीभर टहनियों के टुकड़ों को जमा कीजिये! उनपर पूरे दिन का भोजन पक जाएगा ! पी.आर.एस.-v5 ग्रामवासियों को देता है रसोई ईंधन खर्च से सदा के लिए मुक्ति !! ) - लकड़ी की खपत केवल २०-२५ %
( जलाऊ लकड़ी में निर्णायक, विलक्षण एवं अभूतपूर्व बचत! चूल्हे पर छः व्यक्तियों के लिए संपूर्ण भोजन केवल १ किलोग्राम से भी कम सूखी लकड़ी के ईंधन में पकाया जा सकता है। आम तौर पर २ से ३ महीनों में जो लकड़ी एक ग्रामीण परिवार ईंधन के रूप में अपने पारंपरिक चूल्हे में जला देता है वही ईंधन उस परिवार को पी.आर.एस.-v5 चूल्हे में एक पूरे वर्ष तक पर्याप्त हो सकता है ! ) - निर्धूम रसोई – स्वास्थ्य की रक्षा
( पी.आर.एस.-v5 चूल्हेमें योग्य एवं मर्यादित मात्रा में ईंधन जलाने पर इसमें से जरा भी धुआँ नहीं निकलता। इसके कारण रसोई पकाने वालों के बहुमूल्य स्वास्थ्य की हानि टलती है।) - उपयोग की सरलता
( मिट्टी का तेल या किसी अन्य पेट्रो ईंधन के बिना भी सहज प्रज्वलित होता है। *केवल थोड़ा कागज, पुआल या सूखे पत्ते, शीघ्रदाह्य वस्तु के रूप में प्राथमिक प्रज्वलन हेतू इस्तेमाल किये जा सकते है। * हवा फूँकने की कोई आवश्यकता नही, यह स्टोव्ह एक निरंतर, स्वयंउत्पन्न पवन चूषण पर काम करता है। * रसोई में रुकावट बिना अंदर जमी हुई राख का निस्सरण किया जा सकता है और चुल्हेको निरंतरतासे घंटो तक चलाया जा सकता है। * यह चूल्हा उठाने में हल्का और सुवाह्य होनेसे यहां-वहां आसानीसे ले जाया जा सकता है। ) - किफायती एवं टिकाऊ
पी.आर.एस.-v5 चूल्हेसे रसोई-ईंधन खर्च पर भारी बचत होती है। * बचतद्वारा, उपयोगके ६ से ८ महीनों में ही, चूल्हा स्वयं के खरीद मूल्य का भुगतान करेगा। * चूल्हा ५ से ६ सदस्यों के परिवार के लिए आदर्श आकार और क्षमता का है। * मजबूत रचना एवं गठन * ५० किलो से भी अधिक वजन के बरतन को स्थिरता से थामने की क्षमता। * संक्षारण-मुक्त लंबी आयु के लिए उच्च दर्जे के जंगरोधी पावडर कोटेड स्टील से बना हुआ। )